विहिप की बड़ी बैठक आज से, 26 तक चलेगी...देशभर के बड़े नेता जुटेंगे

VHP's big meeting, leaders from all over the country will gather, Bhaiyaji Joshi, former government functionary of Rashtriya Swayam Sevak Sangh and foster officer of VHP, National President of VHP Dr. Ravindra Narayan Singh, Executive President Alok Kumar, General Secretary of Ram Mandir Construction Committee Champat Rai, Raipur  , Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) हिंदुत्व को आगे बढ़ाने से लेकर मतांतरण के खिलाफ जवाबी कार्रवाई और कई राष्ट्रीय मुद्दों पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय पदाधिकारी राजधानी में एकजुट हो रहे हैं। विहिप की केंद्रीय प्रबंध समिति की चार दिवसीय बैठक राजधानी में 23 जून से शुरू होगी, जो कि 26 जून तक चलेगी। इस बैठक में देशभर के नेता जुटेंगे।

बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाहक और विहिप के पालक अधिकारी भैयाजी जोशी, विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रविंद्र नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार सहित राम मंदिर निर्माण समिति के महामंत्री चंपत राय समेत राष्ट्रीय पदाधिकारी और 44 संगठन राज्यों के अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और महामंत्री शामिल होंगे। केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक में देश के सभी राज्यों के पदाधिकारी शामिल होंगे।

Category