विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में 12 लाख व्यापारियों की है महत्वपूर्ण भूमिका : मुख्यमंत्री साय

12 lakh traders have an important role in building a developed Chhattisgarh: Chief Minister Sai Chief Minister attended the oath taking ceremony of the newly elected office bearers of Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries, Chamber President Satish Thaurani, General Secretary Ajay Bhasin, Treasurer Nikesh Bardia, Saint Sai Uday Shadani, Sai Laldas, Amma Mahant Meera Devi, Raipur, Khabargali

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

रायपुर (खबरगली) विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश में व्यापार, व्यवसाय और उद्योग तेजी से विकास कर रहे हैं, जिसके कारण जीएसटी कलेक्शन में छत्तीसगढ़ देश में अग्रणी है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए हम सबको मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ बनाना होगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम में चैंबर के अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी, महामंत्री श्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष श्री निकेश बरड़िया सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया।

​    ​12 lakh traders have an important role in building a developed Chhattisgarh: Chief Minister Sai, Chief Minister attended the oath taking ceremony of the newly elected office bearers of Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries, Assembly Speaker Dr. Raman Singh, former MP and former Governor Ramesh Bais, Raipur MP Brijmohan Agarwal, Chamber President Satish Thaurani, General Secretary Ajay Bhasin, Treasurer Nikesh Bardia, Saint Sai Uday Shadani, Sai Laldas, Amma Mahant Meera Devi, Raipur, Khabargali

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 62 वर्षों से कार्यशील है, जिससे 12 लाख व्यापारी जुड़े हैं। प्रदेश के इस सबसे बड़े व्यापारी संगठन के इतिहास में पहली बार सर्वसम्मति से निर्वाचन संपन्न हुआ है, जो संगठन की एकजुटता का प्रमाण है। इस परंपरा को यह संगठन आगे भी कायम रखे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग और व्यापार की उन्नति के लिए राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने छोटे व्यापारियों को हमेशा प्राथमिकता दी है। ई-वे बिल की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है। हमने पेट्रोल पर वैट 1 रुपये प्रति लीटर कम किया है। व्यापारियों को राहत देते हुए 10 साल पुराने लंबित मामलों में 25 हजार रुपये तक की वैट देनदारी को माफ किया गया है। इसका लाभ प्रदेश के 40 हजार व्यापारियों को मिल रहा है।

​    ​​    ​12 lakh traders have an important role in building a developed Chhattisgarh: Chief Minister Sai, Chief Minister attended the oath taking ceremony of the newly elected office bearers of Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries, Assembly Speaker Dr. Raman Singh, former MP and former Governor Ramesh Bais, Raipur MP Brijmohan Agarwal, Chamber President Satish Thaurani, General Secretary Ajay Bhasin, Treasurer Nikesh Bardia, Saint Sai Uday Shadani, Sai Laldas, Amma Mahant Meera Devi, Raipur, Khabargali

नई औद्योगिक नीति : प्रदेश में साढ़े चार लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नई उद्योग नीति से उद्योगों के लिए प्रदेश में सकारात्मक वातावरण बना है। इसके लागू होने के बाद से अब तक प्रदेश में साढ़े चार लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए हाल ही में प्लांट का भूमिपूजन हुआ है। हाल ही में हमने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया। देशभर के कारोबारियों और उद्योगपतियों में इसे लेकर गजब का उत्साह है। वे छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में शामिल होना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री ने चैंबर के पदाधिकारियों से राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया, जिससे प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित हो सके। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।

12 lakh traders have an important role in building a developed Chhattisgarh: Chief Minister Sai, Chief Minister attended the oath taking ceremony of the newly elected office bearers of Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries, Assembly Speaker Dr. Raman Singh, former MP and former Governor Ramesh Bais, Raipur MP Brijmohan Agarwal, Chamber President Satish Thaurani, General Secretary Ajay Bhasin, Treasurer Nikesh Bardia, Saint Sai Uday Shadani, Sai Laldas, Amma Mahant Meera Devi, Raipur, Khabargali

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए बाजार में धन का प्रवाह आवश्यक है। किसान हमारी अर्थव्यवस्था की धुरी हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान की रिकॉर्ड खरीदी की। दो साल का धान बोनस भी दिया गया। प्रदेश का बजट 6000 करोड़ से बढ़कर अब 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये का हो गया है। देश में सर्वाधिक ऑटोमोबाइल विक्रय छत्तीसगढ़ में हो रहा है, जो यह दर्शाता है कि हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ देश के प्रथम तीन विकसित राज्यों में शामिल होगा। प्रदेश के विकास में चैंबर की भी उल्लेखनीय भागीदारी होगी।

12 lakh traders have an important role in building a developed Chhattisgarh: Chief Minister Sai, Chief Minister attended the oath taking ceremony of the newly elected office bearers of Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries, Assembly Speaker Dr. Raman Singh, former MP and former Governor Ramesh Bais, Raipur MP Brijmohan Agarwal, Chamber President Satish Thaurani, General Secretary Ajay Bhasin, Treasurer Nikesh Bardia, Saint Sai Uday Shadani, Sai Laldas, Amma Mahant Meera Devi, Raipur, Khabargali

पूर्व सांसद और पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार उद्योग और व्यापार की उन्नति के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी प्रकार उद्योग जगत भी प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहा है। जब दोनों पहिए साथ-साथ चलते हैं, तो विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ती है।

रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सर्वसम्मति से चैंबर के चुनाव होना यह दर्शाता है कि व्यापार जगत तेजी से आगे बढ़ेगा। जो देश व्यापार, व्यवसाय और उद्योग को बढ़ावा देता है, उसकी तरक्की को कोई नहीं रोक सकता। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में यह कार्य कुशलता से किया जा रहा है। उन्होंने चैंबर के सदस्यों से आग्रह किया कि गर्मियों में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पानी, पना और मठा का वितरण करें।

12 lakh traders have an important role in building a developed Chhattisgarh: Chief Minister Sai Chief Minister attended the oath taking ceremony of the newly elected office bearers of Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries, Chamber President Satish Thaurani, General Secretary Ajay Bhasin, Treasurer Nikesh Bardia, Saint Sai Uday Shadani, Sai Laldas, Amma Mahant Meera Devi, Raipur, Khabargali

इस अवसर पर संत साईं उदय शदाणी, साईं लालदास, अम्मा महंत मीरा देवी, अनेक जनप्रतिनिधि, निगम-मंडलों के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Tags