बिलासपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में राज्य शासन का पक्ष रखने के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा को महाधिवक्ता बनाया गया है। विधि विधायी विभाग रायपुर ने शुक्रवार को नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है।
प्रमुख सचिव विधि और विधायी विभाग सुषमा सावंत ने जारी आदेश में लिखा है कि संविधान के अनुच्छेद 165 के खण्ड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के आदेशानुसार विवेक शर्मा, अतिरिक्त महाधिवक्ता, बिलासपुर को उनके पदभार ग्रहण करने के दिनांक से छत्तीसगढ़ राज्य के महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त करते हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत का इस्तीफा स्वीकार करने के साथ ही नए महाधिवक्ता की नियुक्ति राज्य शासन ने की है। वर्तमान में महाधिवक्ता कार्यालय में छह अतिरिक्त महाधिवक्ता, सात डिप्टी एजी,12 गवर्नमेंट एडवोकेट, 11 डिप्टी गवर्नमेंट एडवोकेट और लगभग 100 पैनल लॉयर कार्यरत हैं।
- Log in to post comments