
रायपुर (khabargali) आज से छत्तीसगढ़ में बसों की दिक्कत हो सकती है। चुनाव कार्य के लिए आज से बसों का अधिग्रहण शुरू हो जाएगा। लिहाजा स्कूल बस से लेकर यात्री बस तक अब चुनाव कार्य के लिए अधिगृहित कर लिए जाएंगे। ऐसे में यात्रियों को आज से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
चुनाव के लिए वाहनों का वाहनों का अधिग्रहण आज से किया जायेगा।नगरीय निकाय चुनाव के लिए अब सिर्फ 4 दिन शेष बचे है।नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा।
रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 1290 मतदान केंद्र बनाए गए है। मतदान केंद्रों तक चुनाव सामग्री और मतदान दल भेजने वाहनों का अधिग्रहण किया जाना है। इन सभी कार्यों के लिए 500 से 600 वाहनों की जरूरत होगी। यात्री बसों के साथ स्कूल बस का भी अधिग्रहण किया जाएगा।
- Log in to post comments