उन्नाव (खबरगली) उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में थाईलैंड के दो नागरिकों की मौके पर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई
यह पूरा मामला जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अयोध्या की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार का टायर अचानक फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और उसने सड़क किनारे खड़े दो पर्यटकों को रौंद दिया।