1 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों की होगी जांच

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में करीब 2000 लोग पाकिस्तान से आए हैं, जिनमें से 1800 अकेले रायपुर में रह रहे हैं। इनमें 95% सिंधी समाज के लोग हैं, जबकि शेष मुस्लिम हैं। पुलिस अब इनके वीजा और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है।

रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा से अधिक समय तक भारत में न रहे।