118 कर्मचारियों की बिगड़ी तबीयत खबरगली Poison mixed in water cooler of diamond factory

नई दिल्ली (khabargali) सूरत की एक डायमंड फैक्ट्री में जहरीला पानी पीने से 118 मजदूर बीमार पड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह घटना हीराबाग के पास मिलेनियम कॉम्प्लेक्स में स्थित अनुब जेम्स फैक्ट्री में हुई, जहां 150 से अधिक मजदूर डायमंड प्रोसेसिंग में कार्यरत हैं।