12-year-old Bruhat Soma wins the title

वाशिंगटन (khabargali) अमेरिका के स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में एक बार फिर भारतीय का दबदबा देखने को मिला है। फ्लोरिडा के सातवीं कक्षा के 12 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र ब्रुहत सोमा ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छोटे जातीय समुदाय के बच्चों का दबदबा कायम रखते हुए टाईब्रेकर में 29 शब्दों की सही वर्तनी बताने के बाद ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ खिताब अपने नाम कर लिया।