अमेरिका के स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में भारतीय का दबदबा, 12 साल के ब्रुहत सोमा ने जीता खिताब, बनाया रेकॉर्ड

Indian dominates America's Spelling Bee competition, 12-year-old Bruhat Soma wins the title, sets a record, Washington, 'Scripps National Spelling Bee', Khabargali

वाशिंगटन (khabargali) अमेरिका के स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में एक बार फिर भारतीय का दबदबा देखने को मिला है। फ्लोरिडा के सातवीं कक्षा के 12 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र ब्रुहत सोमा ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छोटे जातीय समुदाय के बच्चों का दबदबा कायम रखते हुए टाईब्रेकर में 29 शब्दों की सही वर्तनी बताने के बाद ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ खिताब अपने नाम कर लिया।

ब्रुहत बृहस्पतिवार को‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ में विजयी हुए और उन्होंने 50,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक नकद और अन्य पुरस्कार अर्जित किए। इस साल की प्रतियोगिता टाईब्रेकर तक पहुंची, जिसमें ब्रुहत ने 90 सेकंड में 30 में से 29 शब्दों की सही वर्तनी बताकर फैजान जकी को हराया।

फैजान लाइटनिंग राउंड में 20 शब्दों की सही वर्तनी करने में कामयाब रहे। साथ ही एक नया रेकॉर्ड बनाया। आयोजकों ने कहा, 'ब्रुहत सोम की शब्दों पर अदभुत पकड़ है! 2024 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी का चैंपियन! अविश्वसनीय याददाश्त वाला लड़का एक भी शब्द नहीं चूका और स्क्रिप्स कप घर ले जा रहा है!'