131 people admitted to hospital... Search for this on Google latest news Chhattisgarh news khabargali

वायनाड (khabargali) ज़िले में मंगलवार को भूस्खलन से मरने वालों का आंकड़ा 123 तक पहुंच गया है. इससे पहले सीएम पिनाराई विजयन ने शाम में जानकारी दी थी कि हादसे में 93 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 90 लोगों की तलाश अभी जारी है और 131 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात एक से चार बजे के बीच तीन भूस्खलनों ने वायनाड के चूरालमाला, मुंडाक्कई जैसे इलाकों में भारी तबाही मचाई.