20 से ज्यादा घायल खबरगली Bomb blast inside mosque in Syria

सीरिया(खबरगली) सीरिया के होम्स में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में भीषण बम धमाका हुआ। इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है और 21 घायल हुए हैं। ये धमाका नमाज के दौरान होम्स के वादी अल-दहब क्षेत्र में स्थित इमाम अली इब्न अबी तालिब मस्जिद में हुआ। ये मुख्य रूप से अलावी बहुल क्षेत्र है। मस्जिद का इस्तेमाल युद्ध से तबाह इलाके में सभाओं और मानवीय सहायता बांटने के केंद्र के तौर पर होता है।

मस्जिद में विस्फोटक लगाए जाने की आशंका- प्रारंभिक जांच