25 अप्रैल तक बढ़ाई रिमांड खबरगली Former minister Kawasi Lakhma's troubles increased

रायपुर (khabargali) पूर्व मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट ने 25 अप्रैल 2025 तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उन्हें न्यायालय में पेश किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया। मामले से संबंधित विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई चालू जांच प्रक्रिया के तहत की गई है। पुलिस द्वारा संबंधित दस्तावेज एवं सबूत न्यायालय में प्रस्तुत किए गए, जिसके आधार पर न्यायिक हिरासत की अवधि तय की गई। फिलहाल कवासी लखमा को न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया है और आगे की सुनवाई नियत तिथि पर होगी।