250 लोगों की मौत खबरगली Earthquake causes massive destruction in Afghanistan

अफगानिस्तान (खबरगली)  अफगानिस्तान में भूकंप (Earthquake in Afghanistan) ने भारी तबाही मचा दी है, जानकारी के मुताबिक, अब तक 1400 लोगों की मौत हो गई है और 500 घायल हुए हैं। भूकंप की 6.0 तीव्रता रही और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। 

इससे पहले अफगानिस्तान में 27 अगस्त को 5.4 तीव्रता का भूकंप, 17 अगस्त को 4.9, 13 अगस्त को 4.2 और 8 अगस्त को 4.3 तीव्रता का भूकंप आ चुका है। अफगानिस्तान का यह इलाका भूकंपीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है।