नई दिल्ली (khabargali) गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार की शाम उस वक्त हलचल मच गई जब धरती अचानक कांपने लगी। रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता का यह भूकंप शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर महसूस किया गया। इसका केंद्र भचाऊ से 12 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में स्थित था।
हालांकि झटके महसूस किए जाने के बावजूद किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इससे पहले भी यह इलाका कई बार भूकंप की चपेट में आ चुका है और इसे बेहद संवेदनशील माना जाता है।