4 आरोपी गिरफ्तारUproar over religious conversion

रायगढ़ (khabargali) शहर के मिट्ठूमुड़ा क्षेत्र में धर्मातंरण कराने के एक मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और और एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार की है। मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र मे धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद भाजपा नेता अंशु टूटेजा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और वहां देखा कि संतोष सिंह के घर में भीतर ताला लगाकर मोहल्ले के कुछ लोगों को एकत्रित कराकर प्रार्थना कराया जा रहा है।