4 घायल खबरगली School vehicle overturned

बालोद (khabargali)  गुरुर थाना क्षेत्र के सोहपुर में मंगलवार को निपानी आत्मानंद स्कूल का वाहन पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई और चार बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वह शराब के नशे में वाहन चला रहा था। दुर्घटना सुबह 8 बजे की है। वाहन (सीजी 05 एफ 0663) आत्मानंद स्कूल निपानी में पढऩे वाले 12 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था।