40 एकड़ से अधिक की फसल जलकर खाक A massive fire broke out in the sugarcane field

कवर्धा (khabargali)  हंसते चेहरे मायूस हो गए, कुछ देर पहले जिन आंखों में चमक थी, वे आंसुओं से भर गई। जी हां एक किसान जो सालभर कड़ी मेहनत कर जीविकोपार्जन के लिए फसल उगाता है। जैसे जैसे फसल काटने का समय नजदीक आता है। वैसे ही किसानों के आंखों में चमक बढ़ती जाती है, लेकिन एक ही पल में सारी सपने चूर चूर हो गए।