48 cheaters caught cg news cg big news bhilai news cg latest news cg hidni news khabargali

भिलाई (khabargali)  हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं जारी हैं। जिसमें नकल प्रकरणों के रोकथाम एवं परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए विश्वविद्यालय ने दो उड़नदस्ता टीम का गठन किया हैं। परीक्षा में अभी तक 48 नकल प्रकरण बनाए गए हैं। इन नकल प्रकरणों में कुछ विद्यार्थियाें ने टेक्नोलॉजी का सहारा लिया तो कुछ ने नकल में भी नादानी दिखाई।