48 घंटे के भीतर देना होगा जवाब खबरगली Show-cause notice issued to Industry Minister Lakhanlal Devangan

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ बीजेपी में एक बड़ी हलचल हुई है। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन से पार्टी ने जवाब मांगा है। कोरबा निगम सभापति चुनाव में हुए बागी प्रत्याशी की जीत पर पार्टी ने ये एक्शन लिया है। दरअसल कोरबा नगर में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल को हराकर भाजपा के ही बागी नूतन सिंह ठाकुर ने सभापति का चुनाव जीता था।

इस बड़े उलटफेर के बाद आज ही भाजपा ने नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकर को पार्टी से बाहर कर दिया था। अब प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देश पर लखनलाल देवांगन को भी पार्टी ने शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।