5 died and 12 were seriously injured. bhopal hindi news accident news khabargali

भोपाल (खबरगली) प्रदेश की राजधानी भोपाल में मकर संक्रांति के अवसर पर भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, जिले के बैरसिया थाना इलाके में स्थित विधा विहार स्कूल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत होने से 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक गंभीर रुप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के चलते मौके पर चीख पुकार मच गई।