5 लोगों की मौत खबरगली Passengers standing near the door in the crowd fell from the moving train

मुम्बई (khabargali) सुबह मुम्बई की लोकल ट्रेन में भीड़ के कारण बड़ा हादसा हुआ। मुम्बई के मुम्ब्रा स्टेशन के पास छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल की तरफ जा रही लोकल ट्रेन में सवार यात्रियों की संख्या डिब्बे की क्षमता से कहीं अधिक थी।

भीड़ अधिक होने के कारण कई यात्री दरवाजे के पास लटके हुए थे। इसी दौरान ट्रेन में अचानक धक्कामुक्की मच गई, जिससे करीब 12 यात्री पटरी पर गिर गए। हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस भी हादसे की गहनता से जांच कर रही है।