5 people died on the spot New Delhi Hindi news big news khabargali

नई दिल्ली( खबरगली) रतलाम के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां कार खाई में गिर गई। दर्दनाक हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि कार नीचे गिरते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसके कई पार्ट कार से अलग होकर दूर तक जा गिरे। जिले के रावटी थाना क्षेत्र के पास माही नदी से होकर गुजर रहे एटलेन पर ये हादसा हुआ है। शुक्रवार की सुबह कार अनियंत्रित होकर यहां से नीचे खाई में जा गिरी।