5th State Level Sub Junior Kho-Kho Competition organized in Raigarh with the support of Adani Foundation

शामिल हुए 500 से अधिक खिलाड़ी, बालिका वर्ग में दुर्ग और बालक में रायपुर जिले की टीम ने जीता खिताब

रायगढ़ (खबरगली) छत्तीसगढ़ राज्य खो-खो संगठन द्वारा रायगढ़ जिले के लैलूंगा स्थित मिनी स्टेडियम में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय 5वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन अदाणी फाउंडेशन द्वारा गारे पेलमा 3 के CSR कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया, जो क्षेत्रीय विकास और खेलों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रायगढ़ जिला खो-खो संघ की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता ने युवा प्रतिभा