रायगढ़ में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से 5वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

5th State Level Sub Junior Kho-Kho Competition organized in Raigarh with the support of Adani Foundation, more than 500 players participated, Durg district team won the title in girls category and Raipur district team won the title in boys category, Khabargali

शामिल हुए 500 से अधिक खिलाड़ी, बालिका वर्ग में दुर्ग और बालक में रायपुर जिले की टीम ने जीता खिताब

रायगढ़ (खबरगली) छत्तीसगढ़ राज्य खो-खो संगठन द्वारा रायगढ़ जिले के लैलूंगा स्थित मिनी स्टेडियम में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय 5वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन अदाणी फाउंडेशन द्वारा गारे पेलमा 3 के CSR कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया, जो क्षेत्रीय विकास और खेलों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रायगढ़ जिला खो-खो संघ की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता ने युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 22 जिलों से अंडर-17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग में 500 से अधिक खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अदाणी फाउंडेशन ने प्रतियोगिता के सुचारू संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं, जिससे खिलाड़ियों को एक अनुकूल वातावरण प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो हमें चुनौतियों का सामना करना सिखाते हैं, तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और प्रतिस्पर्धी दृष्टिकोण भी विकसित करते हैं।" तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में दुर्ग जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि बालक वर्ग में रायपुर जिले की टीम अव्वल रही।

5th State Level Sub Junior Kho-Kho Competition organized in Raigarh with the support of Adani Foundation, more than 500 players participated, Durg district team won the title in girls category and Raipur district team won the title in boys category, Khabargali

प्रतियोगिता का समापन रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर किया गया। उन्होंने कहा, "ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं और समाज में खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।" इस अवसर पर लैलूंगा के पूर्व विधायक श्री संत्यानंद राठिया और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार भी उपस्थित रहे। अदाणी फाउंडेशन के सहयोग ने न केवल प्रतियोगिता को सफल बनाया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए यादगार रही, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि सही मंच और सहयोग मिलने पर युवा अपनी प्रतिभा से नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।

अदाणी समूह, रायगढ़ जिले के तमनार और पुसौर प्रखण्ड में सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है। जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास इत्यादि जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। अदाणी फाउंडेशन द्वारा इन सभी परियोजनाओं के आसपास के लगभग 100 से ज्यादा ग्रामों में लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अनेक पहल की है। वहीं जिले में तरंदाजी खेल में भी स्थानीय युवाओं को विशेष प्रशिक्षण देकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उनकी सहभागिता को सुनिश्चित कर रहा है।

Category