8 करोड़ की ब्लैकमनी सीज खबरगली Raid on premises of rice millers and brokers

रायपुर (khabargali) आयकर विभाग को राइस मिलरों और ब्रोकरों के ठिकानों से बरामद करीब 8 करोड़ रुपए की ब्लैकमॅनी को सीज कर लिया है। दूसरे दिन गुरुवार को उनके रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, नवापारा-राजिम, धमतरी, तिल्दा, महाराष्ट्र के गोंदिया और आंध्रप्रदेश के काकीनाडा में सभी 25 ठिकानों में चल रही है। तलाशी के दौरान 14 बैंक लॉकर, ज्वेलरी, बोगस बिलिंग के दस्तावेज, प्रापर्टी, निवेश और कच्चे में कारोबार करने पेपर्स मिले है।