अब एरोप्लेन क्रैश होने पर भी बच जाएगी यात्रियों की जान इस तरह…Now even if the airplane crashes

नई दिल्ली (khabargali) भारत समेत कई देशों में बीते एक दशक से फ्लाइट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। इसकी वजह फ्लाइट का दाम का कम होना और लंबी दूरी का सफर चंद घंटों में करना है। आज के वक्त मीडिल क्लास का व्यक्ति भी आसानी से फ्लाइट में सफर कर रहा है, क्योंकि कई एयरलाइंस कपंनी किफायती दाम पर टिकट दे रहे हैं। लेकिन आसमान में विमान के बढ़ने के साथ ही हादसों में भी बढ़ोत्तरी हुई है।आज हम आपको एक ऐसे विमान के बारे में बताएंगे, जिसके क्रैश होने पर भी पैसेंजर की जान नहीं जाएगी।