अब क्यूआर कोड से जमा होगा टैक्स

राजनांदगाव (khabargali)  शहर में अब टैक्स की वसूली हाइटेक तरीके से होगी। टैक्स जमा करने लोगों को अब निगम के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। निगम की ओर से टैक्स जमा करने अब सभी घरों में क्यूआर कोड लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। क्यूआर कोड में स्कैन कर टैक्स पेयर लोग अब घर बैठे अपना टैक्स जमा करेंगे। निगम की ओर से करार किए किए बैंक से इस संबंध में एक सॉटवेयर अपग्रेड कर संबंधितों के चालू व बकाया टैक्स की जानकारी डाटा में अपलोड किया जा रहा है। कुछ वार्ड में इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।