action taken against doctors and staff cg news hind news cg big news latest news khabargali

दुर्ग (khabargali) जिले के धमधा ब्लॉक के कन्हारपुरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस सरकारी अस्पताल में मरीजों का इलाज छोड़कर डॉक्टर और कर्मचारियों ने मिलकर चिकन पार्टी का आयोजन किया। यह पार्टी दोपहर 3 बजे से देर शाम तक चली।

क्या है मामला?