acute gas shortage

बढ़ती महंगाई से नहीं मिलने वाली है राहत, बिगड़ रहा किचन का बजट

नई दिल्ली (khabargali) कोरोना वायरस महामारी अभी खत्‍म नहीं हुई और इस बीच आम लोगों के लिए एक और बड़ी समस्‍या आ खड़ी हुई है. बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की जेब ढीली करनी शुरू कर दी है.महंगाई की मार ने सपनों के आशियाने पर ग्रहण लगा दिया है. निचले तबके और मध्यम वर्ग के लोगों को घर बनाना तो दूर घर की मरम्मत कराने तक के लिए सोचना पड़ रहा है. सीमेंट, रेत, बजरी, लोहा के साथ ही रंगाई-पुताई का सामान तक महंगा हो गया है.अब घरेलू गैस भी दूगनी महँगी होने वाली है.