आदेश जारी खबरगली Cyber police stations to open soon in 9 more districts of Chhattisgarh

रायपुर (खबरगली)  मार्च 24 और मार्च 25 के स्टेट बजट में घोषित 9 जिलों में सायबर थाने (Cyber Police Station) खोलने की अधिसूचना नवंबर में जारी कर दी गई है। पीएचक्यू ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उम्मीद है कि जनवरी में ये थाने शुरू कर दिए जाएंगे।