आदेश जारी खबरगली Dearness allowance of government employees will increase

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। सांतवा वेतमान एक मार्च से 3 % की बढ़त के साथ 53 % मिलेगा। वहीं छटवा वेतमान 7 % की बढ़त के साथ 246 % मिलेगा। छत्तीसगढ़ में डीए अब केंद्र के समान हो गया है।

Image removed.