after digging fire came out instead of water cg news cg big news latest news cg hindi news khabargali

सूरजपुर (khabargali) सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत धरमपुर-चिकनी में एक ग्रामीण के खेत में कराए गए बोर से आग निकल रही है। आग की लपटें देख ग्रामीण अचंभित हैं। आग निकलने का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वहीं भू-गर्भ विशेषज्ञ के अनुसार बोरवेल में मिथेन नेचुरल गैस के कारण आग की लपटें निकलने की संभावना है।