the air company has started the work... mumbai bilaspurnews bignews hindinews latetnews khabargali

बिलासपुर(khabargali) बिलासपुर-मुंबई के बीच जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने वाली है। एलाइंस एयर कंपनी द्वारा मुम्बई-जलगांव के बीच हाल में नई फ्लाइट शुरू की है. इस फ्लाइट को बिलासपुर तक बढ़ाने पर विचार शुरू कर दिया गया है. इसके लिए एयर कंपनी ने प्रारंभिक काम भी शुरू कर दिया गया है.1 मार्च 2021 से बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू होने के साथ ही देश के महानगरों के लिए फ्लाइट की मांग की जा रही है.