बिलासपुर-मुंबई के बीच जल्द शुरू होगी हवाई सेवाएं , एयर कंपनी ने शुरू किया काम...

   Air services will start soon between Bilaspur-Mumbai, the air company has started the work...  mumbai bilaspurnews  bignews hindinews latetnews khabargali

बिलासपुर(khabargali) बिलासपुर-मुंबई के बीच जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने वाली है। एलाइंस एयर कंपनी द्वारा मुम्बई-जलगांव के बीच हाल में नई फ्लाइट शुरू की है. इस फ्लाइट को बिलासपुर तक बढ़ाने पर विचार शुरू कर दिया गया है. इसके लिए एयर कंपनी ने प्रारंभिक काम भी शुरू कर दिया गया है.1 मार्च 2021 से बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू होने के साथ ही देश के महानगरों के लिए फ्लाइट की मांग की जा रही है. 

इसके लिए शहर के लोग हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के नेतृत्व में कई सालों से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. इसके बाद भी महानगरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने पर आंदोलन को उग्र करने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए रणनीति बनाई जा रही है.इस बीच एलाइंस एयर कंपनी द्वारा बिलासपुर-मुम्बई के बीच फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर रही है. एलाइंस एयर कंपनी द्वारा बिलासपुर से मुम्बई की दूरी 72 सीटर विमान के हिसाब से अधिक है. 

इसलिए उसमें विचार नहीं किया जा रहा था. इस बीच कंपनी ने मुम्बई-जलगांव-मुम्बई के बीच फ्लाइट शुरू की है. अब उस फ्लाइट को बिलासपुर तक बढ़ाने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही मुम्बई-जलगांव-बिलासपुर के बीच हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. इसके लिए एलाइंस एयर कंपनी का प्रस्ताव मुख्यालय भेज भी दिया गया है. सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर माह से लागू होने वाली विंटर शेड्यूल में मुम्बई-जलगांव- बिलासपुर फ्लाइट शामिल होना तय माना जा रहा है.
 

Related Articles