Amavasya and planetary conjunction will make it special.

रायपुर (खबरगली) इस साल का दीपावली का त्योहार ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास और शुभ रहने वाला है। एक दुर्लभ संयोग के कारण, इस बार दीपावली पांच नहीं, बल्कि पूरे छह दिनों तक मनाई जाएगी, जिससे खुशियों का यह पर्व और भी लंबा हो जाएगा। पंचांग के अनुसार, अमावस्या दो दिन, यानी 20 और 21 अक्टूबर को रहेगी, जिससे लक्ष्मी पूजन और स्नान-दान के लिए दो अलग-अलग दिन मिलेंगे।