Amazon Pay

नई दिल्ली(khabargali)। अगर आप Paytm, MobiKwik PhonePe, Amazon Pay या फिर Gpay जैसे डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. रिजर्व बैंक ने एक नया सर्कुलर जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि बैंक या नॉन बैंक की ओर से जारी सभी प्रीपेड पेमेंट इंस्टूमेंट्स यानी PPIs 31 मार्च 2022 से interoperable हो जाएंगे.

डिजिटल वॉलेट होंगे इंटरऑपरेबल, जानिए इसका मतलब

RBI के इस आदेश का मतलब ये हुआ कि फुल KYC (Know-Your-Customer ) वाले यूजर्स अब अपने वॉलेट से किसी दूसरे अलग कंपनी के वॉलेट में पैसा भेज और मंगा पाएंगे.