angry minister said- Government is conducting raids to trap him cg news cg hindi news cg latest news cg big news khabargali

रायपुर (Khabargali) शराब घोटाले के मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से ED दफ्तर में 2 घंटे से पूछताछ जारी है। लेकिन इससे पहले लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार फंसाने और परेशान करने के लिए छापा मरवा रही है। अपने बयान में लखमा ने कहा कि विधानसभा में बस्तर की आवाज उठाई है, इसलिए सरकार मुझे फंसाने और परेशान करने के लिए छापा मरवा रही है। मैं जब तक जिंदा रहूंगा बस्तर की आवाज उठाता रहूंगा। लखमा ने आगे कहा कि बस्तर की जनता मेरे बारे में सब जानती है। उन्होंने कहा कि मैं 25 साल से एमएलए हूं, मेरे पास 6 एकड़ जमीन है। मेरी लड़ाई व्यक्तिगत नही राजनीतिक है।