असिस्टेंट महिला लोको पायलट सस्पेंड

बिलासपुर (खबरगली) बिलासपुर जिले के लालखदान गतौरा के पास 4 नवम्बर को बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया था। कोरबा से बिलासपुर आ रही एक मेमू ट्रेन गतौरा सेक्शन में सामने चल रही मालगाड़ी से जा टकराई थी। इस हादसे में अब तक मुख्य पायलट समेत 14 लोगों की मौत हो चुकी है। रेलवे ने इस हादसे की जाँच के लिए कमेटी का गठन किया है।