अस्पताल में जन्मे नवजात कुछ घंटों बाद हत्या खबरगली Family feud snatches away the world of an innocent child; newborn born in hospital murdered a few hours later rajasthan hindi big news khabargali

चूरू (खबरगली)  पारिवारिक कलह ने जन्म लेते ही मासूम की दुनिया छीन ली। भरतिया अस्पताल में जन्मे नवजात की जन्म के कुछ घंटों बाद ही गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, अजीतसर निवासी गुड्डी देवी (40) ने गुरुवार रात पुत्र को जन्म दिया था। सुबह उसका मामा बच्चे को अचेत अवस्था में एनआइसीयू लेकर पहुंचा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।