asked - how did the bottle reach the classroom... cg bignews hindinews latestnews khabargali

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने मस्तूरी क्षेत्र के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं द्वारा बीयर पार्टी करने को गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने सवाल उठाए हैं कि स्कूल के क्लासरूम में बीयर की बोतल कैसे पहुंची, शिक्षक कहां थे। शासन की ओर से बताया गया कि बच्चे अपने बस्ते में लाए थे। इस पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जांच क्यों नही की गई? कल को कोई बारूद या हथियार लेकर पहुंच जाए तो क्या होगा? कोर्ट ने अगली सुनवाई 24 सितंबर तय की है।