आयकर-आरबीआई अधिकारी बनकर 7 करोड़ की लूट ख़बरगली A major daylight robbery took place

बेंगलूरु (खबरगली) मुंबई में हुई एक वास्तविक लूट की घटना से प्रेरित फिल्म ’स्पेशल 26’ (2013) की याद दिलाने वाली एक दुस्साहसिक लूट ने बुधवार दोपहर राजधानी में हड़कंप मचा दिया। फिल्म की तरह ही लुटेरो ने खुद को अधिकारी बताते हुए रौब जमाया और दिनदहाड़े करीब 7 करोड़ 11 लाख रुपए लूट ले गए।