बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को बनाया निशाना

बांग्लादेश (khabargali) : बांग्लादेश में  अब प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को निशाना बनाते हुए चीफ जस्टिस सहित सभी जजों के इस्तीफे की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन और अपीलीय प्रभाग के न्यायाधीशों को आज दोपहर तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया है। बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट को घेरने वाले प्रदर्शनकारियों के बाद अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. उन्होंने एक घंटे के भीतर पद छोड़ने की चेतावनी दी है.