बचाव के दिए टिप्स खबरगली Chhattisgarh government alert regarding HMPV virus

रायपुर (Khabargali) छत्तीसगढ़ में मंगलवार को HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक बुलाई। विभाग के अधिकारियों से उन्होंने वायरस के जो केस आए उन पर बात की। साथ ही प्रदेश में जांच और किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने की तैयारी की भी रिपोर्ट ली।

अफसरों ने मंत्री को बताया कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, HMPV वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, प्रदेश में कोई इमरजेंसी सिचुएशन नहीं है। छत्तीसगढ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमित लोग मिले हैं।