बड़ा हादसा : सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़ में गिरे लोगों के ऊपर से दौड़ गई भक्तों की भीड़

जहानाबाद (khabargali) बिहार के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में रविवार-सोमवार दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया।  जहानाबाद स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 8 भक्तों की मौत हो गई है, जबकि करीब दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा सोमवार के चौथे सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक के समय हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।