जम्मू (khabargali) डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. जम्मू संभाग के डोडा जिले के धारी घोट उरारबागी इलाके के जंगलों में सोमवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी.
सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में चार जवान शहीद हुए हैं और कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के जवान ऑपरेशन में जुटे हैं.
इसी बीच डोडा हाईवे को भी पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया है और सुरक्षा बल पूरे इलाके में निगरानी बनाए हुए हैं. इसके साथ ही आने-जाने वाली हर एक गाड़ी की चेकिंग की जा रही है.