बेटे के जन्मदिन के दिन पिता का मर्डर. 3 हत्यारे गिरफ्तार... Father murdered on son's birthday. 3 murderers arrested...cg news crime news khabrgali

रायपुर (khabargali) रायपुर में सरगुजा कलेक्टर कार्यालय के एक ड्राइवर को 3 लुटेरों ने सोमवार तड़के करीब 3 बजे मार डाला। मरीन ड्राइव पर बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। तेलीबांधा थाना इलाके की ये घटना है। जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम ईश्वर राजवाड़े है, जो अंबिकापुर का रहने वाला था। वह सरगुजा कलेक्ट्रेट में ड्राइवर का काम करता था। रविवार को सरकारी अधिकारी को लेकर रायपुर पहुंचा था।