बीजिंग

बीजिंग(khabargali)। मंगल ग्रह की यात्रा पर निकला चीनी अंतरिक्ष यान तिआनवेन-1 का रोवर झुरोंग ‘9 मिनट की कठिन यात्रा’ के बाद शनिवार को लाल धरती पर सफलतापूर्वक उतर गया. चीन की अंतरिक्ष एजेंसी चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने इस बात की पुष्टि की. इसके साथ ही अमेरिका के बाद चीन दूसरा देश ऐसी सफलता हासिल करने वाला देश बन गया है.