बिना इंटरनेट होगा भुगतान खबरगली Offline digital rupee launched

मुंबई (खबरगली)  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश के डिजिटल वित्तीय सफर में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए ऑफलाइन डिजिटल रुपया (ईक्त्रस्) लॉंन्च किया है। यह घोषणा मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में की गई। इसे लोग कैश की तरह ही खर्च कर पाएंगे और इसके लिए उन्हें क्यूआर कोड स्कैन या सिर्फ एक टैप करना होगा। इसे भारतीय रुपए का इलेक्ट्रॉनिक रूप कह सकते हैं। इसे यूजर डिजिटल तरीके से यानी कि वॉलेट में स्टोर कर पाएगा और कैश की तरह ही बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए खर्च कर सकेगा।