to be questioned in Delhi

रायपुर (खबरगली) ईडी ने नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में 36000 करोड़ के घोटालेे में सोमवार को पूर्व आईएएस आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा गिरफ्तार किया। साथ ही विशेष न्यायलय में पेश कर 16 अक्टूबर तक पूछताछ करने रिमांड पर लिया गया है। दोनों से ईडी के दिल्ली कार्यालय में पूछताछ होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आलोक शुक्ला सरेंडर करने पहुंचे पहुंचे थे। वहीं अनिल टुटेजा को प्रोटेक्शन वारंट पर जेल से कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने बताया कि नान घोेटाले के संबंध में दिल्ली ईडी द्वारा पूछताछ किया जाना है।