भारी संख्या में जवान तैनात... Police taking MLA Devendra Yadav to Balodabazar court

रायपुर( khabargali) बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव की जमानत अर्जी खारिज हो गई है अब न्यायिक रिमांड 7 दिन बढ जाने से 27 अगस्त तक जेल में ही रहेंगे। आज बलौदाबाजार सीजीएम अजय खाखा के न्यायालय में मामले की सुनवाई हुई। न्यायाधीश ने 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल में ही रहने का आदेश दिया है।

रायपुर जेल में तीन दिन की रिमांड काटने के बाद विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार के न्यायालय में पेश किया गया। इसके लिए दोनों जिलों की पुलिस भारी संख्या में बल तैनात किया गया। ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।